होंडा कार्स का भारत में उत्पादन का आंकड़ा 20 लाख इकाई के पार…
नई दिल्ली, 07 नवंबर। होंडा कार्स इंडिया का भारत में कुल उत्पादन का आंकड़ा 20 लाख इकाई के पार हो गया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने 20 लाखवें वाहन का उत्पादन अपने राजस्थान के टपूकड़ा संयंत्र में किया है। कंपनी ने भारत में उत्पादन दिसंबर, 1997 में शुरू किया था। परिचालन शुरू करने के बाद कंपनी अबतक भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
होंडा कार्स इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ताकुया त्सुमुरा ने बयान में कहा, ‘‘20 लाख इकाइयों के उत्पादन का आंकड़ा पिछले 25 साल के दौरान होंडा की ‘मेक इन इंडिया’ के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ कंपनी अपने सिटी और अमेज सेडान वाहनों को घरेलू बाजार में बेचने के अलावा 15 से अधिक बाजारों में इनका निर्यात भी करती है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…