बैंकों के निजीकरण से देश मे बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी : सुनील कुमार…

बैंकों के निजीकरण से देश मे बेरोजगारी की समस्या बढ़ेगी : सुनील कुमार…

समस्तीपुर,। ऑल इंडिया बैंक आफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के राष्ट्रीय सलाहकार सह बैंक ऑफ इंडिया आफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सुनील कुमार ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के निजीकरण से देश मे बेरोज़गारी की समस्या बढ़ेगी।

कुमार ने रविवार को समस्तीपुर मे बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय कलस्टर सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस कदम से सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में न्यूनतम सरकारी हिस्सेदारी 51 प्रतिशत से कम होकर मात्र 26 प्रतिशत हो जाएगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के गलत नीतियों के कारण अनुसूचित एवं अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिये भी रोज़गार के अवसर कम होंगे क्योंकि निजी क्षेत्र कमज़ोर वर्गों के लिये आरक्षण नीतियों का पालन नहीं करता है। कुमार ने सरकार से पेंशन अपडेशन, पुरानी पेंशन योजना लागू करने एवं नई पेंशन व्यवस्था को वापस लेने और वेतन बढ़ोत्तरी से संबंधित लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है।

इस सभा मे बैंक आँफ इंडिया की समस्तीपुर शाखा के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार समेत समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली जिले के कई बैंककर्मियों ने भाग लिया।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…