भदोही : लेखपाल ने लगाया अपने ही अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप…

भदोही : लेखपाल ने लगाया अपने ही अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप…

भदोही,। उत्तर प्रदेश के भदोही में तैनात लेखपाल विमलेश कुमार मौर्य ने अपनी ही तहसील के तहसीलदार पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। जिला प्रशासन के सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक मौर्य ने भदोही के जिलाधिकारी एवं उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि अगर प्रताड़ना से तंग आकर मैं आत्महत्या करता हूं, तो इसकी जिम्मेदारी भदोही तहसील में तैनात तहसीलदार सत्यपाल प्रजापति की होगी।

पीड़ित लेखपाल का आरोप है कि तहसीलदार प्रजापति उससे अवैध वसूली कराते हैं और तहसीलदार की पत्नी उससे घरेलू सामान भी मंगाती है। लेखपाल ने पत्र में तहसीलदार की पत्नी पर उसके साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया है।

लेखपाल का कहना है कि तहसीलदार व उनकी पत्नी की प्रताड़ना से वह बेहद परेशान हाे चुका है। इस मामले में भदोही के उपजिलाधिकारी चन्द्रशेखर ने मौर्य का शिकायती पत्र मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि वह भंडा ग्राम सभा का लेखपाल है। लेखपाल की शिकायत पर जांच करायी जा रही है।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…