ऑनलाइन गेम खेल के दौरान प्रोफेसर से ठगी…
नोएडा,। साइबर ठगों ने एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर से नौ हजार रुपये ठग लिये। ठगों ने पीड़ित के ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान वारदात को अंजाम दिया। इसको लेकर सेक्टर 126 थाने में शिकायत दी गई है।
प्रशांत शुक्ला सेक्टर 125 स्थित एक यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। वह कुछ दिन पहले अपने मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहे थे। इसी बीच ठगों ने उनसे चैट शुरू की। कुछ देर बाद आरोपियों ने पीड़ित को अपने झांसे में ले लिया और कहा कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। इनका शुल्क लगता है। इसलिए पैसे अलग से ऑनलाइन गेम अकाउंट में रखने होते हैं। आरोपियों ने पीड़ित से अपने खाते में नौ हजार रुपये ट्रांसफर करा लिये। जब प्रोफेसर को ठगी का पता चला तो पुलिस को शिकायत दी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…