फर्जी चेक से पैसे निकालने का प्रयास करने वाला गिरफ्तार…

नोएडा,। पुलिस ने फर्जी चेक के माध्यम से बैंक ग्राहकों के खाते से रुपये निकालने का प्रयास करने वाले जालसाज को गिरफ्तार किया है। अभी आरोपी का साथी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
सेक्टर-24 थाना पुलिस ने एक आरोपी को सेक्टर-12 से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी की पहचान मेरठ के लिसाड़ी गेट निवासी आस मोहम्मद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने एक व्यक्ति के नाम से फर्जी चेक बनाकर एक बैंक ग्राहक के खाते से 49 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया था। इसी बीच बैंक को आरोपी की करतूत का पता लग गया था। उसके खिलाफ पुलिस को शिकायत दी थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का एक साथी अभी फरार है। उसकी पहचान मेरठ के माधवपुरम निवासी वाहिद के रूप में हुई है। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…