दिवाली पर भी हो गई कटौती, बढ़ी लोगों की परेशानी…

नोएडा,। दिवाली पर उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति देने में विद्युत निगम नाकाम साबित हुआ। इसकी उपभोक्ताओं ने 1912 के अलावा विद्युत निगम के स्थानीय कंट्रोल रूम के नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद शिकायतों पर संज्ञान लेकर समस्याओं पर समाधान कराया गया। दिवाली के अगले दिन यानि मंगलवार को भी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती से दो-चार होना पड़ा।
विद्युत निगम द्वारा पर्वों के दौरान उपभोक्ताओं को नियंतर आपूर्ति देने के लिए दस्ते बनाने के अलावा दो मोबाइल टीमों का भी गठन किया गया था। निगम ने दावा किया था कि पर्वों के दौरान उपभोक्ताओं को 24 घंटे आपूर्ति दी जाएगी। विद्युत निगम द्वारा जारी किए गए कंट्रोल के नंबर 0120-2970431 पर बिजली कटौती की सबसे ज्यादा शिकायत देहात क्षेत्रों से आईं। दिवाली वाले दिन सोमवार को दादरी, दनकौर, सूरजपुर, जेवर, श्यान नगर, सेक्टर-142 शहादरा गांव, सेक्टर-45 सदरपुर और सेक्टर-63 छिजारसी से बिजली कटौती से शिकायत आई।
मंगलवार को सेक्टर-63 के औद्योगिक सेक्टर में भी बिजली आती और जाती रही। सेक्टर-45 सदरपुर कॉलोनी के उपभोक्ता एनके शर्मा ने बताया कि पर्वों के दौरान भी बिजली की निर्बाध आपूर्ति नहीं मिली। सेक्टर-63 छिजारसी के उपभोक्ता एनके यादव ने बताया कि निगम केवल दस्तावेजों में उपभोक्ताओं के बिजली सप्लाई हो रही है।
विद्युत निगम द्वारा उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति दी जा रही हैं। कुछ तकनीकी कारणों से उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। त्वरित ही तकनीकी दिक्कतों को दूर किया गया।
-जेबी सिंह, मुख्य अभियंता, विद्युत निगम।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…