फतेहाबाद: गंधक-पोटाश का पाउडर बोतल में भरते समय विस्फोट, बालक गंभीर…
फतेहाबाद,। जिले के शहर भूना में बीती रात गंधक-पोटाश का पाउडर बोतल में भरते समय धमाका होने से एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बालक को गंभीर हालत में हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
जानकारी के अनुसार भूना की कंबोज कॉलोनी निवासी सुलतान सिंह का 15 वर्षीय बेटा पुनीत दीपावली पर पटाखे फोड़ने के लिए पोटाश और गंधक का बारूद पाउडर घर लेकर आया था। रविवार देर रात को घर की रसोई में बैठकर उसे बोतल में भर रहा था। बताया जाता है कि पुनीत ने जब गर्म पेचकस लेकर बोतल में सुराख करना चाहा तो अचानक धमाका हो गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। धमाके की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बालक को तुरंत हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे में घर की रसोई भी बुरी तरह तहस-नहस हो गई।
उल्लेखनीय है कि पोटाश और गंधक कैमिकल होते हैं, जिन्हें मिक्स करके पाउडर पदार्थ तैयार किया जाता है। बाद में इन्हें लोहे की एक रॉड आदि से जुगाड़ में भरकर बजाया जाता है। इसका धमाका काफी तेज होता है। अक्सर किसान अपने खेतों में आवारा पशु भगाने के लिए इसका प्रयोग करते हैं, लेकिन पिछले काफी सालों से लोग दीपावली पर इसे पटाखे के तौर पर प्रयोग करते आ रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…