वीर लाचित सेना के दो सदस्य पुलिस हिरासत में…
मोरीगांव (असम),। मोरीगांव जिला शहर के बाघरा इलाके से बीर लाचित सेना के दो सदस्यों को स्थानीय लोगों और डंपर चालक ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि पिछले कई दिनों से डंपर को रोककर दस्तावेज की जांच के नाम पर वीर लाचित सेना का एक दल काफी परेशान करते आ रहे थे। दुर्गा पूजा के मौके पर डंपर वालों को रोककर डरा-धमका कर 15 हजार रुपए वसूलने का आरोप वीर लाचित सेना के सदस्यों पर लगा था।
वीर लाचित सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा डंपर को रोककर दस्तावेज चेक किए जाने की घटना से परेशान बाघरा के लोगों ने दो वीर लाचित सेना के सदस्यों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए सदस्य की पहचान विश्व बोरा और हेमंत दास के रूप में की गई है।
हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद अन्य सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सामाजिक संगठन के नाम पर युवा लोगों को परेशान करते हुए अवैध वसूली के कार्य में जुटे हुए हैं। लोगों ने पुलिस और प्रशासन से ऐसे तत्वों पर रोक लगाने की मांग की है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…