पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने वाली ACP की बेटी अरेस्ट…

पार्किंग कर्मचारी पर कार चढ़ाने वाली ACP की बेटी अरेस्ट…

गाड़ी भी सीज…

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। साकेत मॉल की पार्किंग युवक को रौंदने वाली दिल्ली पुलिस के एसीपी की बेटी को साकेत थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार भी सीज कर ली है। मामले में 20 अक्तूबर की रात को एफआईआर दर्ज की गई थी। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 अक्तूबर की रात को साकेत मॉल की पार्किंग से गाड़ी निकालते हुए तेज रफ्तार कार ने पार्किंग में काम करने वाले युवक को कुचल दिया था। जिसके बाद युवती अपनी गाड़ी लेकर चली गई थी। मौके पर पहुंची साकेत थाना पुलिस हादसे की जानकारी लेकर वापस चली गई थी। पुलिस ने चार दिन तक मामले में केस दर्ज नहीं किया। 20 अक्तूबर को मामले की सूचना आलाअधिकारियों को लगी, जिसके बाद केस दर्ज किया गया। शुक्रवार को केस दर्ज करने के बाद भी युवती की गिरफ्तारी नहीं की गई थी। शनिवार को पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि शनिवार को ही युवती को जमानत के बाद छोड़ दिया गया। उधर, पीड़ित अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसका उपचार किया जा रहा है। उसके दोनों पैरों में गंभीर चोट लगी है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…