2 साल के बच्चे की किडनैपिंग का केस सुलझा…
![](https://hindvatannews.com/wp-content/uploads/2022/10/75f28916-8033-48e9-a4dc-446a6ba0add4.jpg)
पत्नी को गोली मारकर पति ने किया था मासूम को अगवा…
गाज़ियाबाद, 22 अक्टूबर। गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी को गोली माकर दो साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले का पुलिस ने खुलासा पुलिस कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति प्रविंद्र, उसकी मां सतेंद्री, दूसरी पत्नी शालू चौधरी और एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि 26 सितंबर को संजना नाम की महिला को गोली मारकर उसका पति दो साल के बच्चे का अपहरण करके ले गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार प्रविंद्र मुजफ्फरनगर के तितावी का रहने वाला है और नाम व पते बदलकर अलग-अलग स्थानों पर किराये के मकान लेकर रहता है। करीब तीन वर्ष पूर्व आरोपी प्रविंद्र और काजीपुरा की रहने वाली संजना की शादी हुई थी। शादी के दौरान आरोपी प्रविंद्र ने खुद को कस्टम इंस्पेक्टर बताया था, जबकि कोई प्राइवेट नौकरी भी नहीं करता है। शादी के बाद प्रविंद्र के फर्जीवाड़े और झूठ से तंग आकर करीब डेढ़ साल पहले संजना उससे अलग होकर काजीपुरा आकर रहने लगी थी। प्रविंद्र अपनी पत्नी संजना से बच्चे की मांग करता रहा, लेकिन उसने उसे बच्चा नहीं दिया। फिर बच्चे को पाने के लिए प्रविंद्र ने मेरठ के एक असलहा तस्कर से 55 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी और कई दिन तक रेकी करने के बाद 26 सितंबर को संजना को गोली मारकर बेटे शिवांश को अगवा कर लिया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…