2 महिलाओं की बेरहमी से हत्या, मानव बलि की आशंका में तीन गिरफ्तार…
कोच्चि, 11 अक्टूबर। केरल में दो महिलाओं की हालिया मौत काला जादू के लिए कथित तौर पर मानव बलि दिए जाने से संबंधित है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने मंगलवार को इस सिलसिले में एक दंपती सहित तीन लोगों को यहां हिरासत में लिया है।
पुलिस ने बताया कि जिन महिलाएं की हत्या की गई, वे सड़क पर लॉटरी टिकट बेच कर अपनी आजीविका चलाती थीं। आरोपियों ने अपनी आर्थिक तंगी दूर करने और समृद्धि प्राप्त करने के लिए कथित तौर पर उनकी बलि दे दी।
पुलिस ने आरोपियों के हवाले से बताया कि महिलाओं का पहले गला रेता गया और फिर उनके शरीर के टुकड़े किये गए तथा उन्हें पथनमथिट्टा जिले के तिरुवल्ला में दो अलग स्थानों पर दफना दिया गया।
पुलिस ने बताया कि महिलाओं की उम्र 50 से 55 वर्ष के बीच थी। इनमें से एक कदवंथरा और दूसरी नजदीक स्थित कालडी की रहने वाली थी। वे इस साल क्रमश: सितंबर और जून में लापता हो गईं थी। उनकी तलाश में जुटी पुलिस को तफ्तीश के दौरान घटना के कथित तौर पर मानव बलि से जुड़े होने की जानकारी मिली।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान भगवंत सिंह, उसकी पत्नी लैला और रशीद उर्फ मोहम्मद शफी के तौर पर हुई है। यह संदेह है कि रशीद ही इन महिलाओं को दपंती के घर ले गया था।
कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त नागराजू चाकिलम ने कहा, ‘‘ कदवंथरा की लापता महिला की तलाश के दौरान पता चला कि दंपती ने तिरुवल्ला स्थित अपने घर में उसकी हत्या कर दी और उसके शव को टुकड़े कर दफना दिया गया है। दंपती ने आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए उसकी बलि दी।’’
पुलिस आयुक्त ने बताया कि मामले की जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने जून में भी इसी तरह एक अन्य महिला की ‘‘बलि’’ दी थी।
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का एक दल जल्द तिरुवल्ला पहुंच कर शवों के अवशेषों को कब्र खोद कर निकालेगा।
पुलिस महानिदेशक (दक्षिण क्षेत्र) पी. प्रकाश ने बताया कब्र की खुदाई कर शवों के टुकड़े निकालने, पूछताछ करने और पोस्टमार्टम के बाद ही अतिरिक्त जानकारी दी जा सकेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया, यह आर्थिक लाभ हासिल करने के लिए मानव बलि देने का मामला प्रतीत होता है। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।’’
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…