कर्ज में डूबा किराएदार ही निकला 108 साल की बुजुर्ग का हत्यारा…

कर्ज में डूबा किराएदार ही निकला 108 साल की बुजुर्ग का हत्यारा…

चांदी के कड़ों के लिए काटा दिए थे दोनों पैर…

जयपुर, 11 अक्टूबर। जयपुर पुलिस ने शहर के गलता गेट थाना क्षेत्र में रविवार सुबह करीब सौ वर्षीय महिला के पैर काट कर चांदी की गोड़ाई लूटने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी मुकेश खरडिया ने मंगलवार को बताया कि आरोपी प्रकाश प्रजापत (27) को जमवारामगढ़ के टोडा मीणा (जयपुर) से सोमवार की रात गिरफ्तार कर लूटी हुई गोड़ाईं बरामद कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने रविवार की सुबह मीणा कॉलोनी निवासी 100 वर्षीय जमुना देवी के दोनों पैर धारदार हथियार से काट कर उनकी चांदी की गोड़ाईं लूट ली।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला जमुना देवी की मंगलवार दोपहर एक बजे जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 407, 397,452, 302 और 4/25 हथियार कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी बुजुर्ग महिला का पुराना किरायेदार था।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कर्ज चुकाने के लिए उसने बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट की और उसके पैर काट दिए।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…