शाहदरा जोन में आठ अवैध दुकानों पर चला हथौड़ा…

शाहदरा जोन में आठ अवैध दुकानों पर चला हथौड़ा…

अब तक शाहदरा रेलवे रोड से 200 दुकानों को हटाया जा चुका है…

नई दिल्ली,। दिल्ली नगर निगम शाहदरा जोन में भवन विभाग के अवैध निर्माण गिराओं दस्ते ने सोमवार को दिलशाद गार्डन में कार्रवाई करते हुए आठ अवैध दुकानों पर जमकर हथौड़ा चलाया। उपायुक्त अमित कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण और अतिक्रमणों को लेकर कार्रवाई जारी रहेगी।

जानकारी के मुताबिक, भवन विभाग के अवैध निर्माण गिराओं दस्ते ने सोमवार सुबह करीब 12 बजे पुलिस बल के साथ दिलशाद गार्डन बी ब्लॉक में अवैध दुकानों पर हथौड़ा चलाने की कार्रवाई की। इन दुकानों के आगे शटर चढ़ा कर अंदर निर्माण किया जा रहा था। बताया गया कि दुकानों की दीवारों में जगह-जगह पंचर कर तोड़ दिया गया। शाम तक चली कार्रवाई के दौरान आठ दुकानों को तोड़ दिया गया। बताया गया कि गत दिनों शाहदरा रेलवे स्टेशन, विकास मॉल शाहदरा, सहित करीब तीन किलोमीटर तक बनी करीब 200 अस्थायी दुकानों को बुलडोजर की मदद से हटाया जा चुका है।

उपायुक्त अमित कुमार का कहना है कि फ्लाईओवर के नीचे अतिक्रमण को भी साफ किया जा रहा है। लाइसेंसिंग विभाग के निरीक्षकों को आदेश दिए गए हैं कि जहां से अतिक्रमण हटाए गए हैं, वहां दोबारा से अतिक्रमण ना होने दिया जाए।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…