पानी के बिल पर लगाया गया लेट पेमेंट सरचार्ज माफ…

पानी के बिल पर लगाया गया लेट पेमेंट सरचार्ज माफ…

नई दिल्ली,। कोरोना काल के दौरान पानी का बिल नहीं भर पाने वाले उपभोक्ताओं को दिल्ली सरका ने दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली सरकार ने पानी के बिल पर लगाया गया लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीसीसी) माफ कर दिया है। सरकार का मानना है कि वर्ष 2020-21 में कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में लोग आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा। इसकी वजह से ज्यादातर उपभोक्ता अपने बकाया बिल का भुगतान नहीं कर सके। बाद में एलपीएससी बार-बार लगने से बकाया राशि बहुत ज्यादा बढ़ गई और उपभोक्ता पानी का बिल भरने में सक्षम नहीं हो पाए।

इस समस्या को देखते हुए उपभोक्ताओं, चुने हुए प्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों और कई सरकारी संस्थानों ने सरकार से अपील की थी कि पानी के बिल पर एलपीएससी को माफ कर लोगों को बकाया भुगतान करने का मौका दिया जाए। इसलिए केजरीवाल सरकार ने घरेलू और वाणिज्यिक बिलों पर लेट पेमेंट सरचार्ज (एलपीएससी) की छूट को मंजूरी दे ही है। गौरतलब है कि लगभग 27 हजार करोड़ रुपये का बिल बकाया है जिसमें 22 हजार करोड़ लेट पेमेंट सरचार्ज शुल्क(एलपीएससी) है और 5 हजार करोड़ रुपये बिल है।

इन नियमों और शर्तों का उपभोक्ताओं को करना होगा पालन

  1. 100 फीसद एलपीएससी छूट केवल उन उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी, जो 31.12.2022 या उससे पहले एलपीएससी छूट योजना के तहत अपने बकाया बिल चुकाएंगे।
  2. 75% एलपीएससी छूट उन उपभोक्ताओं के लिए लागू होगी, जो एक जनवरी 2023 से 31 मार्च 2023 की अवधि के दौरान अपने बकाया बिल का भुगतान करेंगे।
  3. पानी के मीटर को लगाने और बदलने की जिम्मेदारी अब दिल्ली जल बोर्ड की है और उपभोक्ताओं के सभी खराब पानी के मीटर को एक बार में बदलना संभव नहीं है। ऐसे में 30 सितंबर 2022 तक जिन उपभोक्ताओं के पानी के बिल पर लेट पेमेंट सरचार्ज लगा है उन्हें भी पिछली छूट योजना के तहत साभ मिलेगा। उपभोक्ता को बकाया राशि का मूलधन पूरा चुकाना होगा, तभी वो इसका फायदा उठा पाएगा।
  4. यह योजना 31 मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…