विशवास नगर में वैक्सीन लगवाने उमड़े लोग : काबरा…

विशवास नगर में वैक्सीन लगवाने उमड़े लोग : काबरा…

नई दिल्ली,। सभी प्रकार का कोरोना का टीका विद्यासागर मंगल भवन गली नम्बर 10 जैन मंदिर में लगाया गया। 12 से 18 साल के बच्चों सहित सभी व्यक्ति पहला, दूसरा और बूस्टर डोज़ सहित उपयुक्त डोज़ लगाय जाने का विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैंप में पूर्व पंजीकरण की ज़रूरत नहीं थी। कैंप में ही पंजीकरण किया गया। केवल अपना आधार कार्ड या पहले लगी वैक्सीन के सर्टिफ़िकेट की कॉपी साथ लाने की आवश्यकता थी कैंप में विवेक काबरा जो भारत सरकार की प्रिवेंशन ऑफ अल्कोहोलिस्म एंड सब्सटांस ऑफ ड्रग एब्यूज पूर्व स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य व कमलकांत भा.ज.पा से कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रहे मंदिर के प्रधान मुनेंद्र जैन, अमित जैन, विनीत जैन, सुनील जैन, राजेन्द्र जैन, सुमत प्रशाद जैन, संजय जैन प्रधान जैन मंदिर राम गली, सत्येन्द्र जैन आदि जन प्रमुख रूप से रहे। विवेक काबरा नें बताया शिविर में बड़ी संख्या में लोगो नें वैक्सीन लगवाई। विवेक काबरा नें बताया अन अन्य शिविर में पहला, दूसरा और बूस्टर डोज़ सहित उपयुक्त डोज़ लगाय जाने का विशेष कैम्प का आयोजन किया गया इस कैंप में पूर्व पंजीकरण की ज़रूरत नहीं थी। कैंप में ही पंजीकरण किया गया केवल अपना आधार कार्ड या पहले लगी वैक्सीन के सर्टिफ़िकेट की कॉपी साथ लाने की आवश्यकता थी कैंप में विधायक ओम प्रकाश शर्मा, विवेक काबरा व कमलकांत भा.ज.पा, अमित कुमार मंडल अध्यक्ष कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रहे मुनेंद्र जैन, अमित जैन, विनीत जैन, सुनील जैन, राजेन्द्र जैन, सुमत प्रशाद जैन, संजय जैन प्रधान जैन मंदिर राम गली, सत्येन्द्र जैन, राकेश जैन, विनोद जैन, शशांक जैन, लष्मीकांत मिश्रा, आदि जन प्रमुख रूप से रहे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…