समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव बने … महबूव अली एडवोकेट…

समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव बने … महबूव अली एडवोकेट…

नगर पचायत नरपत नगर निवासी पूर्व सरकारी अधिवक्ता महबूव अली एडवोकेट को समाजवादी नौजवान सभा ने राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री मान्य अखिलेश यादव जी की सस्तुति पर पण्डित अनत माधव ने महबूव अली एडवोकेट को समाजवादी नौजवान सभा का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है तथा महबूव अली एडवोकेट को समाजवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव का नियुक्ति पत्र सौपा है साथ ही उम्मीद जताई है की महबूव अली जी डा राम मनोहर लोहिया जी को विचार धारा को आगे बढाएगे तथा समाजवाद को मजबूती देगे यह खबर सुनकर महबूव अली के समर्थकों मे खुशी की लहर दौड गई इस मौके पर महबूव अली एडवोकेट ने सभी का अभार व्यक्त करते हुऐ सभी को धन्यवाद कहा और कहा मै ईमानदारी पूर्व क कार्य करुगा तथा सगठन को न ई मजबूत दूगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…