यूपी सजा दिलाने में नंबर एक : केशव मौर्य…
लखनऊ,। लखीमपुर खीरी में दलित बालिकाओं के रेप और हत्या के मामले में नेता सदन व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने सदन में कहा कि छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 8.25 लाख रुपये की आर्थिक मदद पीड़ित परिवार को दी जा रही है। जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं सीमावर्ती जिलों में इस तरह के मामलों की जांच कराएंगे। उन्होंने कहा कि यूपी अपराधियों को सजा दिलाने में नंबर एक पर है।
विधान परिषद में बसपा विधायक भीमराव अम्बेडकर ने नियम-105 के तहत लखीमपुरखीरी में दो युवतियों की हत्या का मुद्दा उठाया। इसके जवाब में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पुलिस ने यदि किसी से दुर्व्यवहार किया है तो इसकी जांच भी होगी। उन्होंने कहा कि यूपी में महिला अपराधों को लेकर सतर्क है और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। यूपी में सजा दिलवाने का औसत 59.1 फीसदी है। यह राष्ट्रीय औसत से दोगुने से ज्यादा है। यूपी में 7713 मामलों में सजा दिलवाई गई। बसपा विधायक भीमराव अम्बेडकर ने लखीमपुर खीरी के निघासन में दो एससी बालिकाओं के साथ दुष्कर्म व उनकी हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। पूरे प्रदेश में जंगलराज है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…