रेलवे ट्रैक पर वीडियो शूट करने वाला आजम अंसारी गिरफ्तार…
आरपीएफ के नोटिस पर 27 दिन बाद डुप्लीकेट सलमान ने सरेंडर किया…
कई धाराओं में चालान करते हुए रेलवे मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया…
लखनऊ,। एनईआर के सिटी स्टेशन के पास पटरियों पर शर्ट उतार कर वीडियो शूट करने वाले आजम अंसारी को आरपीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने 23 अगस्त को रेलवे पटरियों पर वीडियो शूट कर वायरल किया था। सोमवार को उसने सिटी स्टेशन पर सरेंडर कर दिया। रेलवे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत किया है।
खुद को डुप्लीकेट सलमान खान कहलवाने वाला आजम अली अंसारी ने सिटी और डालीगंज स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज पर ‘तेरे नामÓ’ फिल्म के टाइटल ट्रैक पर सिगरेट पीते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसके पूर्व लुलु मॉल समेत अन्य स्थानों पर ऐसे ही वीडियो बनाए थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरपीएफ ने आजम अली अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। तब से वह फरार था। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के आरपीएफ कमांडेंट ने आजम अली अंसारी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
बिना अनुमति वीडियो बनाने में दर्ज हुआ था मुकदमा
बिना अनुमति वीडियो बनाने और रेलवे लाइन पर धूम्रपान करने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच निरीक्षक सुरेश कुमार कर रहे थे। आरपीएफ ने अभियुक्त आजम अली अंसारी के घर पर दबिश दी तो उसके भाई ने आज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट लखनऊ सिटी पर अभियुक्त आजम अली अंसारी को हाजिर कराया है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…