अफसरों के आश्वासन के बाद माने मौलाना कल्बे जव्वाद…

अफसरों के आश्वासन के बाद माने मौलाना कल्बे जव्वाद…

अफसरों ने दिया आश्वासन 1 महीने के अंदर होगी वक़्फ़ की जमीनों की नपाई…

व्हील चेयर पर बैठ कर डीएम से मिलने जाने का कार्यक्रम किया स्थगित…

लखनऊ संवाददाता। शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद नकवी के द्वारा व्हील चेयर पर बैठकर डीएम से वक़्फ़ की जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों के संबंध में वार्ता के लिए डीएम आवास तक जाने के एलान के बाद ज़िला प्रशासन में हड़कंप मच गया और मौलाना के व्हील चेयर पर बैठ कर घर से निकलने से पहले अफसरों ने मौलाना को मना लिया । व्हील चेयर पर बैठ कर डीएम से मुलाकात का कार्यक्रम अफसरों के आश्वासन के बाद मौलाना कल्बे जवाद ने स्थगित कर दिया है। अपने वीडियो संदेश में मौलाना सैयद कल्बे जवाद ने कहा है कि उन्हें आज व्हील चेयर पर बैठकर जिलाधिकारी से मुलाकात करने के लिए जाना था लेकिन अफसरों ने उन्हें ये आश्वासन दिया है कि एक महीने के अंदर जिला प्रशासन वक़्फ़ की जमीनों की नपाई कराएगा । मौलाना कल्बे जवाद ने बताया कि 1 महीने के अंदर नपाई के आश्वासन के बाद फिलहाल उन्होंने अपना व्हील चेयर से डीएम से मिलने जाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि 3 दिन पूर्व मौलाना कल्बे जवाद ने अपने घर पर आयोजित एक प्रेस वार्ता में ज़िला प्रशासन के अधिकारियों पर भू माफियाओं से सांठगांठ का आरोप लगाकर कहा था कि वक़्फ़ शाहदरा की 27 बीघा जमीन पर बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा अवैध कब्जे कर रहे हैं और जिलाधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। मौलाना कल्बे जवाद ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया था कि जिला प्रशासन के तमाम अफसर भू माफियाओं को संरक्षण देकर उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं जिसकी वजह से वक़्फ़ की बेशकीमती जमीनों पर भू माफियाओं ने कब्जा कर लिया। मौलाना कल्बे जावाद नक्वी ने अपने वीडियो संदेश में ये भी कहा है कि शाहनजफ इमामबाड़े में कुछ दबंगों के अवैध कब्जेदारों को भी हटाया जाए उन्होंने कहा कि वो 1 महीने तक ज़िला प्रशासन के अधिकारियों के आश्वासन पर विश्वास कर कार्यवाही का इंतजार करेंगे । आपको बता दें कि ऐशबाग स्थित कर्बला मलका जहां की बेशकीमती जमीनों पर भी कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जे किए जाने का मुद्दा उठ चुका है। कर्बला मलका जहाँ की ज़मीन पर अवैध कब्ज़ों की जानकारी के बाद शिया वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी और मौलाना कल्बे जावाद नकवी खुद निरीक्षण के लिए पहुंचे थे और निरीक्षण के बाद उन्होंने अवैध कब्जेदारो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखने की बात भी कही थी। वक़्फ़ कर्बला मलका जहां के मुतवल्ली तनवीर हुसैन के अनुसार वक़्फ़ कर्बला मलका जहां में डेढ़ सौ से ज्यादा किरायेदारों को चिन्हित किया गया है जिसमें से 10% से भी कम किराएदार ही किराया जमा करते हैं । तनवीर हुसैन के अनुसार कर्बला मलका जहां की जमीनों पर काबिज उन किरायेदारों के मकानों की भी नंबरिंग कर दी गई है जो लोग लंबे समय से वक़्फ़ की जमीनों पर काबिज तो है लेकिन किराया नही जमा करते हैं । आपको बता दे की वक़्फ़ कर्बला मलका जहां के पीछे खाली पड़ी बेश कीमती बड़ी जमीन पर भी एक दबंग भूमाफिया के द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप वक़्फ़ कर्बला मलका जहाँ कमेटी के द्वारा लगाया गया था उसके बाद ही शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली जैदी ने पहुंच कर जमीनों का निरीक्षण करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वक़्फ़ कर्बला मलका जहां की जमीनों पर अवैध कब्ज़ों से संबंधित कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की बात कही थी। वक़्फ़ कर्बला मलका जहाँ के मुतवल्ली तनवीर हुसैन का कहना है कि वक़्फ़ की करोड़ो रूपये कीमत की ज़मीन पर किराएदार लंबे समय से काबिज़ है और किराया भी नही देते है उनका कहना है कि खाली पड़ी ज़मीन पर भी एक भूमाफिया अवैध कब्जा करने की कोशिश में है लेकिन वो भूमाफिया की मंशा को सफल नही होने देंगे और कानूनी कार्यवाही करेगे।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…