ज्ञानवापी प्रकरण के फैसले से पहले पूरे प्रदेश में सुरक्षा के हुए, पुख्ता इंतिज़ाम…

ज्ञानवापी प्रकरण के फैसले से पहले पूरे प्रदेश में सुरक्षा के हुए, पुख्ता इंतिज़ाम…

पुलिस कमिश्नर पहुंचे पुराने लखनऊ, किया पैदल रुट मार्च…

लखनऊ। संवाददाता, वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में जिला अदालत में चल रहे प्रकरण का फैसला आने से पहले सोमवार की सुबह से ही समूचे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम कर लिए गए है।एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि फैसला आने से पहले पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के मद्देनजर सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतिज़ाम कर लिए गए है, उनका कहना है कि पीआरबी वाहनों को भ्रमण के लिए आदेश दिए गए है डिजिटल वॉल्टियर को भी गश्त करने के लिए कहां गया है।उन्होंने कहा की अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पूरे प्रदेश में पुलिस मुस्तैद। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कमिश्नर एस बी शिरडकर ने सुरक्षा के पुख्ता इंतिज़ाम करते हैं लखनऊ शहर में सेक्टर स्कीम लागू कर दी है। पुलिस कमिश्नर एसबी शिरडकर भारी पुलिस अमले के साथ पुराने लखनऊ पहुंचे और उन्होंने पुलिस के अधिकारियों और भारी पुलिस फोर्स के साथ पुराने लखनऊ में पैदल रुट मार्च कर अमन पसंद लोगों को उनकी सुरक्षा का अहसास दिलाते हुए माहौल को बिगाड़ने की मंशा रखने वाले अराजक तत्वों को पुलिस की ताकत का एहसास करा दिया। पुराने लखनऊ की सड़क पर पैदल रूट मार्च करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अदालत के महत्वपूर्ण फैसले से पहले लखनऊ में सेक्टर स्कीम लागू की गई है और जोन व सेक्टर स्तर पर पुलिस के अधिकारी रूट मार्च पुलिस फोर्स के साथ कर रहे है। उन्होंने बताया कि रूट मार्च अमन पसंद जनता को उनकी सुरक्षा का अहसास कराना और अराजक तत्वों को पुलिस की ताकत का एहसास कराने के उद्देश्य किया गया। पुलिस कमिश्नर का कहना है कि सोमवार की सुबह से ही समस्त क्षेत्रों में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है उन्होंने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए पहले से पीए कमेटी की मीटिंग का आयोजन कर समाज के सभी वर्गों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए काम शुरू किया गया था जो लगातार जारी है। पुराने लखनऊ में पुलिस फोर्स के साथ सड़क पर पैदल रूट मार्च करने पहुंचे पुलिस कमिश्नर का कहना था कि अमन के माहौल को बिगाड़ने की मंशा रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। बताया जा रहा है कि ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में जिला अदालत का फैसला आने से पहले पूरे प्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिसमें सोशल मीडिया की निगरानी भी की जा रही है मौजूदा समय में सोशल मीडिया ही एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से अराजक तत्व माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं और सोशल मीडिया के द्वारा किसी भी तरह की अफवाह फैलने के बाद हालात को संभालने मैं काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एडीजी कानून व्यवस्था और पुलिस कमिश्नर ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह से शांति व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जायेगा उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया है कि पुलिस जनता के साथ है। ज्ञानवापी प्रकरण में फैसला आने से पहले सुरक्षा के लिहाज से अति संवेदनशील माने जाने वाले पुराने लखनऊ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करते हुए पुराने लखनऊ की गली मोहल्लों में लगातार पुलिस की गश्त जारी है और पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय कर दिया है। इसके अलावा किसी भी मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले समाजसेवियों ने भी ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में फैसला आने से पहले अपने-अपने क्षेत्रों में विभिन्न समुदाय के लोगों से शांति को बढ़ावा देने के लिए संवाद तेज़ कर दिया है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…