शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट…

शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट…

मुंबई, 09 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘लॉस्ट’ शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी।

यामी गौतम की फिल्म ‘लॉस्ट’ शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म ‘लॉस्ट’ को शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में ओपनिंग नाइट प्रीमियर फिल्म” की श्रेणी में प्रदर्शित किया जाएगा।

फिल्म ‘लॉस्ट’ एक खोजी पत्रकार की कहानी है, जो सच की तलाश में भटक रही है। खोजी पत्रकार की भूमिका यामी गौतम ने निभाई है। एक युवा जो कि रंगकर्मी और एक्टिविस्ट है, उस के गुमशुदा होने के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिलता। तब यह खोजी पत्रकार उसे ढूंढने के लिए जमीन आसमान एक कर देती है। इस तलाश में उसे ऐसे अनजाने सच हाथ लगते हैं, जिससे उसकी सोच और जिदंगी बदल जाती है।

फिल्म ‘लॉस्ट’ का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है।इसका निर्माण जी स्टूडियो, शरीन मंत्री, किशोर अरोड़ा, सैम फर्नांडीज, इंद्राणी मुखर्जी ने किया है। इस फिल्म में यामी गौतम, पंकज कपूर, तुषार पांडेय, पिया बाजपेई ने अहम भूमिका निभाई है। शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 22 से 25 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…