आईएस का कुख्यात आतंकी तुर्किये में गिरफ्तार : एर्दोआन…

आईएस का कुख्यात आतंकी तुर्किये में गिरफ्तार : एर्दोआन…

अंकारा, 09 सितंबर। तुर्किये की पुलिस एवं खुफिया एजेंसी ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुख्यात आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। देश के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन ने इसकी जानकारी दी।

एर्दोआन ने बताया कि पकड़े गये आतंकवादी की पहचान बशर हतब गजल अल सुमैदाई के रूप में की गयी है। उन्होंने कहा कि वह अबु जायेद के नाम से जाना जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस और तुर्किये खुफिया एजेंसी के संयुक्त अभियान में आतंकी को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि खुफिया एजेंसी सीरिया और इस्तांबुल में उसके संपर्कों की निगरानी कर रहा थी। एजेंसी को खुफिया सूचना मिली थी कि वह अवैध रूप से तुर्किये में प्रवेश करने वाला है।

हालांकि, एर्दोआन ने यह नहीं बताया कि उसे कब पकड़ा गया। बाल्कन देशों की तीन दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद उन्होंने बृहस्पतिवार की देर रात आतंकवादी के पकड़े जाने की घोषणा की। राष्ट्रपति के बयान से सरकारी अनाडोलू एजेंसी ने यह खबर दी। एर्दोआन ने कहा कि पुलिस और खुफिया अधिकारियों की पूछताछ के बाद आतंकवादी को न्यायिक अधिकारियों के हवाले कर दिया गया है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…