शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख…
नई दिल्ली, 09 सितंबर। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना हुआ है। मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं। सकारात्मक संकेतों की वजह से सेंसेक्स ने आज 60 हजार अंक और निफ्टी ने 17,900 अंक के दायरे को पार करके कारोबार की शुरुआत की। हालांकि बाद में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से ये दोनों सूचकांक नीचे लुढ़क गए। बिकवाली का दबाव होने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही सूचकांक हरे निशान में बने हुए हैं।
शुरुआती कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से श्री सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, अडाणी पोर्ट्स, यूपीएल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में खरीदारी के सपोर्ट से लगातार तेजी बनी हुई थी। दूसरी ओर कोल इंडिया लिमिटेड, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल, भारती एयरटेल और महिंद्रा एंड महिंद्रा बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 19 अगस्त के बाद पहली बार 60 हजार अंक के दायरे को पार किया। आज सेंसेक्स ने 357.53 अंक की बढ़त के साथ 60,045.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स उछलकर 60,119.80 अंक तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार में बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार नीचे गिरने लगा।
शुरुआती 20 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 59,899.03 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद बाजार में एक बार फिर खरीदारों ने लिवाली तेज की, जिसके कारण सेंसेक्स की स्थिति में सुधार होना शुरू हुआ। लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 279.28 अंक की मजबूती के साथ 59,967.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 124.60 अंक की मजबूती के साथ 17,923.35 अंक के स्तर पर खुला। 19 अगस्त के बाद निफ्टी पहली बार 17,900 अंक के दायरे को पार करने में सफल रहा। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली का दौर शुरू हो गया, जिसके कारण पहले 20 मिनट के कारोबार में ही निफ्टी गिरकर 17,868.45 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस गिरावट के बाद शेयर बाजार में तेज खरीदारी शुरू हो गई, जिससे निफ्टी भी ऊपर की ओर चढ़ने लगा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 96.60 अंक की तेजी के साथ 17,895.35 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों वजह से घरेलू शेयर बाजार ने आज प्री ओपनिंग सेशन में भी मजबूती के साथ ही कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 289.87 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,978.09 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 119.95 अंक यानी 0.65 प्रतिशत मजबूत होकर 17,921.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 659.31 अंक यानी 1.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59,688.22 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 174.35 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,798.75 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…