पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के 75 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान किया…

पंजाब सरकार ने गन्ना किसानों के 75 करोड़ रुपये के बकाये का भुगतान किया…

चंडीगढ़, 09 सितंबर। पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने सहकारी चीनी मिलों पर गन्ना किसानों के 75 करोड़ रुपये बकाये का भुगतान कर दिया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार ने गन्ना किसानों को बकाया का भुगतान करने के लिए बुधवार को 75 करोड़ रुपये जारी किये।

मान ने कहा कि इसके साथ ही अजनाला, बटाला, बुधेवाल, भोगपुर, फाजिल्का, गुरदासपुर, मोरिंडा, नकोदर और नवांशहर की नौ सहकारी चीनी मिलों के ऊपर गन्ना किसानों का कोई बकाया नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह बकाया 2021-22 के पेराई सत्र से संबंधित हैं और पहली बार किसानों के सभी बकाये का भुगतान कर दिया गया है।

इस बीच, पंजाब के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि राज्य नकली और खराब गुणवत्ता वाले कीटनाशकों, उर्वरकों और बीजों की बिक्री पर लगाम लगाने के लिये कानून लाएगी।

उन्होंने कहा कि दुकानदारों के लिये किसानों को बेचे जाने वाले सामान का बिल जारी करना अनिवार्य होगा और यदि कोई इसका उल्लंघन करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…