श्रीलंका में ड्रग्स की तलाश में खंगाले जायेंगे स्कूली बैग…

श्रीलंका में ड्रग्स की तलाश में खंगाले जायेंगे स्कूली बैग…

कोलंबो, श्रीलंका सरकार ने कहा है कि स्कूल में छात्रों के बस्तों की तलाशी की जाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनके पास कोई नशीला पदार्थ तो नहीं है।

श्रीलंका के एक दौनिक समाचार पत्र ने शिक्षा मंत्री सुशील प्रेमजयंत के हवाले से यह जानकारी दी है। मंत्री ने कल संसद में यह बात कही थी।

श्री प्रेमजयंत ने कहा कि स्कूल के अधिकारियों को जल्द ही एक सर्कुलर जारी किया जाएगा कि वे छात्रों के स्कूल बैग की तलाशी लें कि कहीं वे क्रिस्टल मेथामफेटामाइन जैसी अवैध दवाएं तो नहीं लेकर आये हैं। क्रिस्टल मेथामफेटामाइन आईसीई के रूप में जाना जाता है।

मंत्री ने कहा, स्कूली बच्चों में नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने के बहुत ही उन्नत और खतरनाक तरीके अपनाए जा रहे हैं। इस खतरे को रोकने के लिए कोई उचित तंत्र नहीं रहा है। देश के बच्चों को नशीली पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए माता-पिता, अभिभावक और स्कूल अधिकारियों को आगे आना चाहिए।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…