टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री अगस्त में 15 प्रतिशत बढ़कर 3,33,787 इकाई पर
नई दिल्ली, 01 सितंबर । दोपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर की कुल वाहन बिक्री अगस्त, 2022 में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,33,787 इकाइयों पर पहुंच गई।
टीवीएस मोटर कंपनी ने बृहस्पतिवार को बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 2,90,694 इकाइयों की बिक्री की थी।
पिछले महीने उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 3,15,539 इकाई हो गई।
अगस्त, 2021 में उसने 2,74,313 वाहन बेचे थे।
पिछले महीने में घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 2,39,325 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,79,999 इकाई थी।
कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसके तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 11 प्रतिशत बढ़कर 18,248 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 16,381 इकाई थी।
हालांकि बीते महीने इसके वाहनों का कुल निर्यात घटकर 93,111 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,09,927 इकाई रहा था।
टीवीएस ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की बिक्री पिछले महीने उछलकर 4,418 इकाई हो गई। अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 649 इकाई रहा था।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…