यातायात में बाधा बने डिवाइडरो को कैसरबाग पुलिस ने किया व्यवस्थित…
400 मीटर सड़क पर यातायात बाधित करने वाले डिवाइडर को दरोगा ने खुद कराया व्यवस्थित…
लखनऊ । संवाददाता, यातायात की बड़ी समस्या से जूझ रही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आज लखनऊ कमिश्नरेट की कैसरबाग पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए कैसरबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत कैंट रोड पर करीब 400 मीटर मुख्य सड़क के बीच में बेतरतीब रखें भारी भरकम डिवाइडरो को क्रेन की मदद से व्यवस्थित करा दिया है। कैसरबाग थाने की चाइना बाजार पुलिस चौकी के इंचार्ज तौहीद अहमद ने यातायात को व्यवस्थित करने के लिए कड़ी मशक्कत कर अपना पसीना बहते हुए नजर आए । भारी भरकम क्रेन की मदद से सड़क के बीच में रखे भारी भरकम डिवाईडरों को उप निरीक्षक तौहीद अहमद ने व्यवस्थित कराकर अति व्यस्त मानी जाने वाली कैंट रोड की इस सड़क को राहगीरों के लिए साफ करा दिया । यही नहीं कैंट रोड की इस 400 मीटर कि सड़क पर दोनों तरफ अतिक्रमण करने वाले लोगों को भी हटवा कर इस रास्ते को यातायात के लिए व्यवस्थित कराने में कैसरबाग पुलिस ने आज कड़ी मशक्कत का मुज़ाहेरा किया। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी समेत प्रदेश के अन्य जिलों में भी यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार गंभीर है शासन स्तर पर सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को निर्देश दिए गए हैं कि सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए ताकि यातायात जयम की गंभीर समस्या से लोगों को निजात मिले और लोग कम समय में अपनी मंजिल तक आसानी से पहुंच सके। लखनऊ कमिश्नरेट पश्चिम जोन के डीसीपी एस चिनप्पा भी लगातार सड़क पर उतर कर यातायात व्यवस्था को सुद्रढ़ बनाने के लिए गंभीर नजर आ रहे हैं डीसीपी पश्चिम पुराने लखनऊ की हर उस सड़क पर जाकर सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए गंभीर नजर आ रहे हैं जहां यातायात जाम की समस्या से लोगों को अक्सर जूझना पड़ता है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…