इंडोनेशिया में फिर कांपी धरती, समुद्र के अंदर आया भयानक भूकंप, लोगों में दहशत का माहौल

इंडोनेशिया में फिर कांपी धरती, समुद्र के अंदर आया भयानक भूकंप, लोगों में दहशत का माहौल

 

जकार्ता, 29 अगस्त । अक्सर भूकंप की मार झेलने वाला एशियाई देश इंडोनेशिया एक बार फिर दहशत में है। पश्चिमी इंडोनेशिया में सोमवार को समुद्र में आए तीव्र भूकंप के कारण निवासियों में डर का माहौल है। हालांकि, भूकंप से किसी गंभीर हानि या किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों ने न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस (एपी) को बताया कि भूकंप की वजह से मेंतवई द्वीप के तटीय शहर साइबेरट में दहशत का माहौल है। लोग जान बचाने के लिए खुले मैदानों की तरफ भागने लगे।

हालांकि, भूकंप के केंद्र के सबसे नजदीकी द्वीप मेंतवई में किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं मिली है। इंडोनेशियाई मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी के अनुसार, 6.4 तीव्रता के भूकंप से फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है। वहीं, इससे पहले सोमवार को आए 5.9 और 5.2 तीव्रता के छोटे भूकंपों ने भी प्रांत को हिला कर रख दिया था। अमेरिका भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता का स्तर 5.9 बताई।

प्राकृतिक आपदाओं की मार झेलता इंडोनेशिया

विभाग ने कहा कि भूकंप 18 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर पश्चिम सुमात्रा प्रांत के एक तटीय शहर परियामन के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में लगभग 170 किलोमीटर (105.6 मील) की दूरी पर केंद्रित था। भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील इंडोनेशिया में आए दिन भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं। फरवरी में यहां 6.2 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे पश्चिमी सुमात्रा में 25 लोग मारे गए और 460 से अधिक घायल हो गए थे।

सिंगापुर, मलेशिया ने महसूस किए झटके

उस भूकंप के झटके मलेशिया और सिंगापुर तक महसूस किए गए थे। लगभग 13,000 से अधिक लोग अपने घरों को छोड़कर अस्थायी आश्रय स्थलों में चले गए थे। अधिकारियों ने बताया था कि भूकंप के कारण करीब 1,400 से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं। जनवरी 2021 में पश्चिमी सुलावेसी प्रांत में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 6,500 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…