मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने की पेंशन फंड मैनेजमेंट बिजनेस में एंट्री, 1 लाख करोड़ रुपये एयूएम का टारगेट
नई दिल्ली, 27 अगस्त । मैक्स लाइफ इंश्योरेंस अब नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) के तहत लोगों के पेंशन फंड को मैनेज करेगी। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की पूर्ण मालिकाना हक वाली इकाई मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड एनपीएस के तहत इनवेस्टमेंट च्वॉइसेज के साथ पेंशन एसेट्स को संभालेगी। पेंशन फंड को इसके लिए कॉमेंसमेंट ऑफ बिजनेस (सीओबी) सर्टिफिकेट मिल गया है। मैक्स लाइफ पेंशन फंड डिफॉल्ट स्कीम को छोड़कर प्राइवेट और गवर्नमेंट सब्सक्राइबर्स के पेंशन एसेट्स को संभालने का काम करेगी।
मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड ने एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) को बढ़ाकर अगले 10 साल में 1 ट्रिलियन रुपये (1 लाख करोड़ रुपये) करने का टारगेट रखा है। मैक्स लाइफ के एमडी और सीईओ प्रशांत त्रिपाठी ने कहा है कि मैक्स लाइफ पेंशन फंड मैनेजमेंट लिमिटेड ने रिटायरमेंट सेगमेंट में हमारी मौजूदगी को मजबूत किया है। हम, भारतीयों को उनके गोल्डन ईयर्स में वित्तीय रूप से प्रोटेक्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी और पेंशन फंड अब पेंशन प्रॉडक्ट्स, एन्युटीज और पेंशन फंड मैनेजमेंट समेत सभी प्रॉडक्ट कैटेगरीज में होगा, यह लोगों को उनके रिटायरमेंट में मदद करेगा। पेंशन फंड, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) के पास एक प्वाइंट ऑफ प्रेजेंस रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया में है। इसके बाद पेंशन फंड उन सर्विसेज को भी ऑफर कर पाएगा जो कि सब्सक्राइबर्स को नए एनपीएस अकाउंट्स खोलने में मदद करेंगी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…