सिकोइया कैपिटल इंडिया ने जोमैटो से बेच दी अपनी हिस्सेदारी
नई दिल्ली, 27 अगस्त । फूड डिलिवरी और रेस्टोरेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शुरुआती इंवेस्टर्स में से एक सिकोइया कैपिटल इंडिया ने ओपन मार्केट में कंपनी की कुल 2 फीसदी हिस्सेदारी बेची है। बता दें कि जोमैटो में सिकोइया की अब 4.4 फीसदी हिस्सेदारी रह गई है। बीएसई पर आज जोमैटो के शेयर 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 61.85 रुपये पर बंद हुए।
सिकोइया ने सबसे पहले जोमैटो में अपने शेयर पिछले साल 6 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच बेचे थे। जब जोमैटो ने 2021 में शेयर बाजार में एंट्री ली थी। उस वक्त सिकोइया के पास कंपनी के 50.26 करोड़ इक्विटी शेयर थे, जो कुल शेयर पूंजी का 6.41 फीसदी था। 22 अगस्त को जोमैटो ने बीएसई को बताया कि फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट्स ने खुले बाजार में जोमैटो में 5.06 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। जोमैटो के निवेशकों के लिए 23 जुलाई को एक साल की लॉक-इन अवधि समाप्त होने के बाद से टाइगर ग्लोबल, उबर और मूर स्ट्रेटेजिक वेंचर्स सहित हाई-प्रोफाइल निवेशकों और शेयरधारकों ने कंपनी में अपने शेयर बेचे हैं।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…