जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे श्रृंखला से नए सत्र की शुरुआत करेगा आस्ट्रेलिया…
टाउंसविल, 27 अगस्त। ऑस्ट्रेलिया गर्मियों के अपने नए सत्र की शुरुआत जिंबाब्वे के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों से करेगा जिसका पहला मैच यहां रविवार को खेला जाएगा। यह 2004 के बाद पहला अवसर होगा जबकि जिंबाब्वे ऑस्ट्रेलिया में एक दिवसीय श्रृंखला खेलेगा। श्रृंखला के अन्य दो मैच बुधवार और अगले शनिवार को खेले जाएंगे। ये मैच क्वींसलैंड के शहर टाउंसविल के 10000 सीटों की क्षमता वाले रिवरवे स्टेडियम में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का मानना है कि इन मैचों में स्पिन की भूमिका अहम होगी। उन्होंने इस मैदान पर अभी तक तीन मैच खेले हैं जिसमें 84.25 की औसत से 337 रन बनाए हैं। लाबुशेन ने कहा, ‘‘यह शानदार मैदान है। मैं अभी तक यहां तीन मैचों में खेला हूं और उन सभी में हमने जीत दर्ज की है। यहां की पिच वास्तव में स्पिनरों के लिए बहुत अच्छी है।’’ ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो स्पिनर हैं। एश्टन एगर श्रीलंका में लगी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं जबकि एडम जम्पा अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद टीम में लौट रहे हैं।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…