साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक के जाली नोट जब्त…
महिला समेत तीन गिरफ्तार…
बरेली (उप्र), 26 अगस्त। बरेली जिले में पुलिस ने दिल्ली जा रही एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 3,59,500 रुपये मूल्य के जाली नोट बरामद किये हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने शुक्रवार सुबह बताया, ‘‘जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाने की पुलिस ने बृहस्पतिवार को जांच के दौरान पीलीभीत जिले के दयूरिया कला क्षेत्र की शीवा और शोएब तथा अलीगंज (बरेली) के ढकिया गांव के पुष्पेंद्र सिंह को रोका। तीनों बाइक से बरेली से दिल्ली की ओर जा रहे थे। पुलिस की तलाशी में उनके पास बैग में रखे 500 -500 रुपये के 719 नोट (3,59,500 रुपये) मिले, जो जांच में जाली पाये गये।’’
अग्रवाल ने कहा कि पूछताछ में पुष्पेंद्र ने बताया कि वह पांच साल से जाली नोटों का काम कर रहा है और धर्मेंद्र उसे नेपाल से जाली नोट लाकर मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ थाना फतेहगंज पश्चिमी में बृहस्पतिवार देर रात संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और इस पूरे गिरोह की छानबीन की जा रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…