न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ जीती ऐतिहासिक श्रृंखला

न्यूजीलैंड ने विंडीज के खिलाफ जीती ऐतिहासिक श्रृंखला

 

बारबाडोस, 22 अगस्त । न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (69) और डैरिल मिशेल (63) के अर्द्धशतकों की बदौलत वेस्ट इंडीज को तीसरे एकदिवसीय मैच में पांच विकेट से हराकर कैरिबियन में अपनी पहली एकदिवसीय शृंखला जीती। वेस्ट इंडीज ने रविवार को बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल में न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 302 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 47.1 ओवर में ही हासिल कर लिया।

ब्लैक कैप्स ने टॉस जीतकर वेस्ट इंडीज को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया। शाई होप और काइल मेयर्स ने कैरिबियाई टीम को मजबूत शुरुआत दिलाते हुए 34.5 ओवर में 173 रन की साझेदारी की। मेयर्स ने 110 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के लगाते हुए 104 रन बनाये, जबकि होप ने 51(100) रन की पारी खेली। इसके बाद कप्तान निकोलस पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर चार चौकों और नौ छक्कों की बदौलत 91 रन बनाये। अल्जारी जोसेफÞ ने 6 गेंदों में 20 रन के योगदान के साथ विंडीज को 301 रन तक पहुंचाया।

न्यूजीलैंड के लिये 302 रन का पीछा करते हुए मार्टिन गप्टिल, डेवन कॉनवे, कप्तान लैथम और मिशेल ने अर्द्धशतक जड़ते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। गप्टिल (57) और कॉनवे (56) के बीच दूसरे विकेट के लिये 82 रन की साझेदारी हुई। इसके अलावा मैन आॅफ द मैच लैथम ने 75 गेंदों पर छह चौकों की बदौलत 69 रन बनाये, जबकि मिशेल ने 49 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 63 रन की पारी खेली। अंत में जेम्स नीशम ने 11 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड ने 2-1 से वेस्ट इंडीज को हराकर कैरिबियन में अपनी पहली एकदिवसीय शृंखला जीती है। इससे पहले उन्होंने यहां अपनी पहली टी20 शृंखला जीतने के लिये ंिवडीज को 2-1 से मात दी थी।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…