श्रीलंका में डेंगू के करीब पचास हजार मामले…

श्रीलंका में डेंगू के करीब पचास हजार मामले…

कोलंबो, 21 अगस्त। श्रीलंका में 2022 के पहले आठ महीनों में डेंगू के करीब 50 हजार मामले सामने आये है। स्थानीय मीडिया ने राष्ट्रीय डेंगू नियंत्रण इकाई (एनडीसीयू) के हवाले से रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि पिछले आठ महीनों में 49,941 लोग डेंगू का इलाज कराने के लिए अस्पतालों में भर्ती हुए थे। इनमें आधे मामले पश्चिमी प्रांत से सामने आए है जिसमें कोलंबो, गमपाहा और कालूतारा जिले शामिल हैं।

कोलंबो नगर परिषद (सीएमसी) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रुवान विजेमुनि ने पत्रकारों से कहा कि 12,754 मामले कोलंबो से 7496 गोमपाहा और 4,731 मामले कालूतारा से सामने आये है। उन्होंने कहा कि वार्षिक मच्छर नियंत्रण कार्यक्रम में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सीएमसी के पास डेंगू मच्छरों को नियंत्रित करने के लिए रसायनों और कीटनाशक दवाएं खरीदने के लिए पैसे की कमी है। आमतौर पर डेंगू मच्छर के मामले जून और अगस्त तथा नवबंर और जनवरी में बीच बढ़ते है। उन्होंने कहा कि ईधन की कमी के कारण भी मच्छर भगान के अभियान में रुकावट आ रही है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…