दुगीना की मौत में यूक्रेन की संलिप्तता सरकार प्रायोजित आतंकवाद : रूस…

दुगीना की मौत में यूक्रेन की संलिप्तता सरकार प्रायोजित आतंकवाद : रूस…

मास्को, 21 अगस्त। रूस ने कहा है कि मॉस्को में दारिया दुगीना की मौत के मामले में यूक्रेन का हाथ होने की सक्षम अधिकारी पुष्टि करते हैं तो इसका मतलब यही होगा कि वह (यूक्रेन) सरकारी आतंकवाद की नीति अपना रहा है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने रविवार को टेलीग्राम पोस्ट में कहा, “यदि ऐसा होता है तो हमें यूक्रेनी सरकार द्वारा अपनाई गई सरकारी आतंकवाद की नीति के बारे में बात करने की आवश्यकता है।” गौरतलब है कि इससे पहले दिन में रूसी राजनीतिक दार्शनिक और विश्लेषक अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया दुगिना की मॉस्को में एक कार विस्फोट में मृत्यु हो गई।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…