बैंक ऑफ बड़ौदा ने पेश कीं छह प्रतिशत की ऊंची ब्याज दर वाली विशेष जमा योजनाएं…
नई दिल्ली, 17 अगस्त। बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा पर छह प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश करते हुए एक नई जमा योजना शुरू की है।
बीओबी ने मंगलवार को विज्ञप्ति में कहा कि ‘बड़ौदा तिरंगा जमा योजना’ भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश की गई है। यह ऊंची ब्याज दरों की पेशकश करने वाली एक विशेष सावधि जमा योजना है।
यह योजना 31 दिसंबर, 2022 तक उपलब्ध होगी। इस योजना में 444 और 555 दिनों की दो परिपक्वता अवधि हैं, जिनमें क्रमश: 5.75 प्रतिशत और छह प्रतिशत सालाना का ब्याज दिया जाएगा। बैंक ने कहा कि यह योजना मंगलवार (16 अगस्त) को शुरू हो गई है और यह दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा जमा पर लागू है।
योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…