राजधानी लखनऊ में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस…
हिन्द वतन संवाददाता लखनऊ:- देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस,लोगों में जोश और उत्साह भरपूर नजर आया।चाहे शहरी इलाके हो या ग्रामीण इलाके हर जगह लोग जति,धर्म के भेदभाव से आगे बढ़कर प्रेमभाव,भाईचारे के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाते नजर आए। राजधानी लखनऊ में कई दिन पहले से ही तिरंगा हर जगह सजा दिया गया था।आप जहां देखेंगे तिरंगा ही तिरंगा नजर आने लगा,और रात होते ही लाइटों की जगमगाहट में तिरंगा नजर आता। स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह से ही सभी लोग तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे।आर.डी. पाल के द्वारा दशहरी मोड़ अपने कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली गयी,जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। देशभक्ति नारों के साथ तिरंगा यात्रा सबसे पहले दुबग्गा के शहीद स्मृति भवन जो कि शहीद मंदिर के नाम से भी जाना जाता है वहां पहुंची। वहां पर शहीदों को उन्होंने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी उसके बाद शहीद स्मारक बादशाह नगर पहुंचकर शहीदों को याद किया और देशभक्ति नारों के साथ अपनी तिरंगा यात्रा का समापन किया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…