अमृत महोत्सव तिरंगा उत्सव और सम्मान समारोह…
हिन्द वतन संवाददाता लखनऊ:- 15 अगस्त 2022 अमृत महोत्सव दिवस पर तिरंगा कार्यक्रम पर पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन(प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन) ने दारुलशफा कॉमन हॉल में एक शानदार प्रोग्राम आर्गनाइज किया जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल अजीज सिद्दीकी व उनकी पूरी टीम द्वारा पत्रकारों,समाजसेवियों, साहित्यकारों डॉक्टर और जिन्होंने भी अपने अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए हैं उनको सम्मानित किया गया।प्रोग्राम में मुख्य अतिथि एसआर ग्रुप के चेयरमैन सीतापुर के एमएलसी पवन सिंह चौहान,डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी,देवा के सज्जादा नशी अरशद मुर्तजा वारसी, के हाथों सम्मानित किया गया,
सामान लेने वाले तेजतर्रार अपनी कलम के माहिर आईना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद कामरान,राज्य मुख्यालय से मान्यता प्राप्त सीनियर पत्रकार अजय वर्मा,बहुत ही नेक इंसान आईना के प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह,पत्रकार व समाजसेवी अनिल सैनी,तेजतर्रार फोटो जर्नलिस्ट अतहर रजा, रेनू निगम, लखनऊ का अभिमान के संवादाता आरटीआई एक्टिविस्ट श्री तनवीर अहमद, लखनऊ का अभिमान के प्रधान संपादक शफिर अहमद सिद्दीकी, सिन्धु टाइम से शकील सिद्दीकी, ए एन एन न्यूज़ से हयात कादरी, पुलिस मॉनिटर मैगजीन के बरेली से आए हुए प्रधान संपादक सुधीर कुमार सिंह,पीआरडी के अमर सिंह सोम वंशी,उत्तराखंड से बाबा सुरजीत सिंह,पत्रकार अनवर आलम, मुस्ताक बैग, पत्रकार मुशीर चौधरी, एन आलम,नौशाद बिलगिरामी, जावेद बेग,लईक अहमद,तथा नजरें करम की सम्पादक रुबीना आलम, उप सम्पादक लुबना अख़्तर,व समाजसेवियों में अमन शांति समिति के अध्यक्ष इमरान कुरेशी,चांद कुरेशी,डॉक्टरों में बलरामपुर के चिकित्सक होम्योपैथिक की मशहूर शख्सियत डॉक्टर उमंग खन्ना,जर्मन होम्योपैथिक के मशहूर व डॉ आदर्श त्रिपाठी,बाराबंकी से आए हुए एमबीबीएस डॉक्टर श्री भूपेंद्र सिंह जी व बाराबंकी की ही मशहूर समाजसेवी शाइस्ता अख़्तर, लखनऊ की वरिष्ठ समाजसेवी मोनी मिश्रा, तथा बहुत ही मशहूर शख्सियत डॉक्टर रूबी राज सिन्हा, पूर्व पार्षद आसिफ़ उल्ला खान, तथा फैजी सिद्दीकी और वामिक खान को और तमाम हस्तियों को सम्मानित किया गया,साथ ही शासन प्रशासन से आए हुए सम्मानित ओहदे दारों को भी सम्मानित किया गया।
सभा के अंत में आए हुए अतिथियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष अज़ीज़ सिद्दीकी ने धन्यवाद दिया।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…