बालाजी केमिकल्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दाखिल की अर्जी…

बालाजी केमिकल्स ने आईपीओ के लिए सेबी के पास दाखिल की अर्जी…

नई दिल्ली,। लंबे समय तक तैयारी करने के बाद बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स ने पूंजी बाजार से पैसा जुटाने के लिए लाए जाने वाले आईपीओ के ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस को मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास जमा करा दिया है। इस आईपीओ के जरिये 250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा, जबकि 2.60 करोड़ इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएसएस) के जरिये बेचे जाएंगे। ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी के प्रमोटर और प्रमोटर ग्रुप में शामिल लोग अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

सोलापुर में 2010 में स्थापित की गई बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स कृषि और औषधि निर्माण में इस्तेमाल होने वाले केमिकल बनाती है। कंपनी के बनाए गए रसायनों का भारतीय एग्रो और फार्मास्यूटिकल फर्म्स में तो इस्तेमाल होता ही है, बड़े पैमाने पर इन रसायनों का निर्यात भी किया जाता है। बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स में तैयार होने वाले रसायनों के खरीदारों में यूपीएल लिमिटेड, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, आरती ड्रग्स लिमिटेड और नानजिंग यूनियन केमिकल कंपनी लिमिटेड जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।

बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स की ओर से सेबी के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक इस आईपीओ के जरिये मिलने वाले पैसों में से 68 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी के कर्ज का भुगतान करने में किया जाएगा। इसके साथ ही 119.5 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि कंपनी 50 करोड़ रुपये का प्री आईपीओ प्लेसमेंट भी प्लान कर सकती है। लेकिन अगर ऐसा किया गया तो आईपीओ में फ्रेश इश्यू की साइज कम कर दी जाएगी।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…