दक्षिण कोरिया ने सैमसंग के ‘प्रिंस’ ली जे-योंग को दी माफी
सोल, 12 अगस्त । दक्षिण कोरिया में बड़े आर्थिक-राजनीतिक घटनाक्रम के तहत रिश्वतखोरी का दोषी ठहराए गए सैमसंग के उत्तराधिकारी ली जे-योंग को माफी दे दी गई है।श्री जे-योंग(54) शुक्रवार को विशेष राष्ट्रपति क्षमादान प्रदान किया गया। दिग्गज टेक कंपनी के उपाध्यक्ष जे-योंग पिछले साल पैरोल के बाद अब क्षमादान प्राप्त करने वाले नवीनतम शीर्ष कार्यकारी हैं। श्री जे-जोंग को 2017 में रिश्वतखोरी और गबन का दोषी ठहराया गया था। दक्षिण कोरिया के सबसे शक्तिशाली सफेदपोश अपराधियों में से एक सैमसंग के उत्तराधिकारी को एक पूर्व राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप में दो बार जेल हुई थी।बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण कोरिया की सरकार ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी कंपनी के वास्तविक नेता को महामारी के बाद आर्थिक सुधार की अगुवाई करने की जरूरत है।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…