थाने में दामाद ने ससुर को हेलमेट से पीटा
नई दिल्ली, 11 अगस्त। उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने में पत्नी से विवाद को लेकर एक युवक ने अपने बुजुर्ग ससुर की हेलमेट से पिटाई कर दी। इसे देख पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया और बुजुर्ग 63 वर्षीय भीम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित भीम परिवार के साथ द्वारका सेक्टर-7 में रहते हैं। वह आर्मी में कोलोनेल ऑफ डेपुटेशन के पद पर कार्यरत हैं। भीम के अनुसार, साल 2016 में उनकी बेटी ने मुकुल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही उनके बीच विवाद शुरू हो गया। उनकी बेटी ने मुकुल और उसके परिवार वालों के खिलाफ ज्योति नगर थाने में शिकायत दी। आठ अगस्त को पुलिस ने पूछताछ के लिए उनकी बेटी और दामाद को थाने में बुलाया था। वह अपनी बेटी के साथ थाने पहुंचे। इस दौरान उनका दामाद मुकुल वहां पहुंचा और उन्हें देखकर भड़क गया। वह आरोप लगाने लगा कि उनके कहने पर ही उनकी बेटी ने शिकायत दी है और मारपीट करने लगा। बुजुर्ग वहां से जाने लगे तो हेलमेट से पीटने लगा। इसे देख पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव किया और उन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया।