संदिग्ध आतंकी से एआईएमआईएम का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं: प्रदेश अध्यक्ष…
लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद, संविधान के दायरे में रहकर पार्टी करती है राजनीति…
हम भाजपा नहीं जो प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों को पार्टी में शामिल करेंगे…
आजमगढ़,। जिले से आईएसआईएस संदिग्ध आतंकी सबाउद्दीन का एआईएमआईएम से कनेक्शन निकलने के बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का बुधवार को बयान आया है। उन्होंने कहा है कि सबाउद्दीन से पार्टी का दूर-दूर तक कोई रिश्ता नहीं है।
भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि हम बीजेपी नहीं है कि प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों को पार्टी में शामिल करेंगे जिसके खिलाफ आतंकवाद का मुकदमा चला हो। हम पर लगाए जा रहे सभी आरोप बेबुनियाद हैं।
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि हमें भी पता चला है कि आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर से किसी सबाउद्दीन नाम के व्यक्ति को उप्र एटीएस ने गिरफ्तार किया है। उसका संबंध आतंकी संगठन आईएसआईएस से होना बताया जा रहा है। एटीएस ने यह भी कहा है कि वह एआईएमआईएम पार्टी का सक्रिय सदस्य है।
उन्होंने कहा कि हम पर लगाया जा रहा यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है। सबाउद्दीन नाम का कोई भी व्यक्ति हमारी पार्टी का मेंबर नहीं है। रही बात चुनाव में मंच पर दिखने की अथवा सभा में रहने की तो चुनावी सभा में बहुत सारे लोग आते हैं। यह आम बात है लेकिन उसका हमारी पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। वह कौन है और क्या है हम नहीं जानते।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि वह नगरपालिका का चुनाव लड़ना चाहता था। हमारे यहां पिछले एक महीने से निकाय चुनाव के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन सबाउद्दीन नाम से हमारे यहां कोई आवेदन नहीं आया है। हम पर लगाया जा रहा आरोप पूरी तरह निराधार हैै।
शौकत ने कहा कि भाजपा के लोग जो हम पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें अपने गिरेहबान में झांककर देखना चाहिए। हमारी पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने जिस तरह आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाई है आज तक किसी नेता ने नहीं उठाई। भाजपा के लोग यह बात अच्छी तरह समझ लें कि हम प्रज्ञा ठाकुर जैसे लोगों को पार्टी में नहीं लेते जिसके खिलाफ आतंकवाद का मुकदमा चला हो। भाजपा के लोग अपनी बात करें। हमारी सोच साफ-सुथरी है और हम संविधान में भरोसा रखते हैं। हमारी पार्टी संविधान के दायरे में रहकर राजनीति करती है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…