ताजिया जुलूस देखते समय गिरी रेलिंग, एक दर्जन घायल…

ताजिया जुलूस देखते समय गिरी रेलिंग, एक दर्जन घायल…

फतेहपुर, । जिले में बीती रात सदर कोतवाली क्षेत्र में ताजिया जुलूस देखते वक्त बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जिसमें से तीन की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया है।

शहर मुख्यालय के मुराईनटोला में मोहर्रम का कल आखिरी दिन था, जिसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। जिले भर में जगह-जगह ताजिया का जुलूस देखने के लिए भारी तादाद में लोग इकट्ठा हुए। मुराइनटोला इलाके में भी जुलूस को देखते के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान एक निर्माणाधीन मकान के छज्जे पर तमाम लोग खड़े होकर जुलूस देख रहे थे। इस दौरान जैसे ही मकान के पास जुलूस पहुंचा देखने वालों की संख्या एकदम से बढ़ गई और मकान का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा, जिससे घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे की खबर लगते ही सीएमओ ने भी जिला अस्पताल पहुंचे व्यवस्था का जायजा लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि कल रात ताजिया के जुलूस को देखने के लिए रेलिंग में अधिक खड़े हो गए जिससे रेलिंग सहित तमाम लोग नीचे गिर गये। घटना में घायल सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को कानपुर रेफर किया गया। शेष सभी घायल खतरे से बाहर हैं।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…