क्रोएशिया में बस दुर्घटना में कम से कम 11 लोगों की मौत
जगरेब, 06 अगस्त । पोलैंड नंबर प्लेट वाली एक बस के शनिवार तड़के उत्तरी क्रोएशिया में एक राजमार्ग से फिसलकर नीचे गिरने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। क्रोएशिया की पुलिस ने ट्विटर पर कहा, ”प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पोलिश लाइसेंस प्लेट वाली एक बस के फिसलने से 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए”। उन्होंने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 40 मिनट पर क्रोएशिया की राजधानी जगरेब से लगभग 50 किमी उत्तर में ए-चार राजमार्ग पर हुई। यह राजमार्ग पर्यटन सीजन के चलते दिनभर वाहनों की आवाजाही के कारण व्यस्त रहता है। सरकारी मीडिया के मुताबिक, बचाव दल को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। हालांकि, फिलहाल किसी तरह की अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं थी।
हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…