सुब्रतो कप 2022 फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार चैंपियन बन लौटी सीवान टीम का हुआ स्वागत…
सीवान, 04 अगस्त। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार द्वारा पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित बिहार राज्य सुब्रतो कप बालिका अंडर 17 आयु वर्ग के चैंपियनशिप में सीवान जिले के मैरवा प्रखंड स्थित राजेंद्र कुष्ठ सेवा आश्रम बालिका उच्च विद्यालय की टीम ने बिहार चैंपियन बन इतिहास रच दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य परवेज अहमद ने बताया कि हमारे विद्यालय की फुटबॉल टीम की बेटियां एक अगस्त 2022 को मैरवा धाम स्थित प्राथमिक टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में गुठनी, हुसैन गंज एवं मैरवा के अन्य टीमों को हराते हुए विजेता बन सीवान जिले के टीम के रूप में बिहार राज्य चैंपियनशिप खेलने हेतु क्वालीफाई किया था।
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं कला युवा संस्कृति विभाग बिहार द्वारा पटना में 2 अगस्त 2022से 3 अगस्त 2022तक आयोजित सुब्रतो कप बिहार राज्य अंडर 17 बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लिया एवं शिवहर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर इत्यादि टीमों को हराते हुए फाइनल प्रतियोगिता में जगह बनाई ।फाइनल प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण की टीम को 6-2 के अंतर से हराते हुए राज्य चैंपियन बन विद्यालय एवं सीवान जिले के गौरव को बढ़ाने का काम किया ।राज्य चैम्पियन बन लौटी बेटियां जब गुरुवार को विद्यालय प्रांगण पहुंची तो विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों एवं छात्राओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया एवं मिठाइयां खिलाई।
विजेता ट्रॉफी टीम की कप्तान श्रुति कुमारी ने प्रधानाचार्य परवेज अहमद को समर्पित किया ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य परवेज अहमद ने पूरी टीम को 15 अगस्त को सम्मानित करने की बात कही । इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक एवं संस्थापक संजय पाठक, एकलव्य मैरवा धाम की कोच पिंकी कुमारी ,रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के स्पोर्ट्स इंचार्ज सलमा खातून,विद्यालय के शिक्षक गोस्वामी केदार गिरी, रामाजी पड़ीत ,राम सागर पासवान , राजेश कुमार सिंह ममता कुमारी, पूनम कुमारी ,रिंकू यादव, मनोरमा कुमारी ,मानुषी सिन्हा ,विनीता भारती, सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यालय की छात्राएं उपस्थित हो अपने खिलाड़ियों का स्वागत किया एवं बधाइयां दी।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…