कजरी सावन पर्व पर पर्यावरण,पशु, पंक्षी की रक्षा का संकल्प किजीये : डॉक्टर रश्मि शुक्ला…

कजरी सावन पर्व पर पर्यावरण,पशु, पंक्षी की रक्षा का संकल्प किजीये : डॉक्टर रश्मि शुक्ला…

प्रयागराज : सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान ने सावन पर्व पर यह संकल्प लिया कि हम सब पर्यावरण का संरक्षण करेंगे । सभी जीव जंतु की रक्षा करेंगें। प्रत्येक पर्व पर एक वृक्षारोपण करेंगे। वृक्ष की जीवन पर्यंत रक्षा कर जीवित रखेंगे। हम प्लास्टिक थैला का इस्तेमाल नहीं करेंगे ।इस कार्यक्रम में सामाजिक सेवा एवम् शोध संस्थान की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने कहा की हमें पशु पक्षी की रक्षा करनी चाहिए ।अपने स्वार्थ के लिए उनको मारना नहीं चाहिए। ये हमारे पर्यावरण का संतुलन करते हैं। अनेक प्रकार से हमें लाभ पहुंचाते हैं ।इनके मल द्वारा स्वतः ही पेड़ पौधे पनप जाते हैं। जहां हम लोग पहुंच भी नहीं पातें हैं। पशु पंक्षी प्राकृतिक रूप से वृक्षारोपण कर देतें हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख ,ईसाई सभी धर्म के लोगों ने मिलकर कजरी सावन पर्व मनाया।सी ए सुधीर कुमार शुक्ला ,अनुश्री शुक्ला चित्रांगद शुक्ला , अब्दुल जब्बार, सिंपल, डॉली ,छाया, विद्या, शोभा , नीतू ,शालू ,मोंटू,नीलिमा, इंदिरा, निहारिका, डा अन्नपूर्णा, सुमन आदि प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित रहे सभी ने मिलकर सावन कजरी गाई ।सावन के सभी पर्व की सबने बधाई दी। सभी को डॉक्टर रश्मि शुक्ला ने जलपान कराया ।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…