नगर मे दो हजार तिरंगे लगाएगी जिया मलिक यूथ विग…
एम.जिया मलिक युवा समाजसेवी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूथ आईकॉन अवार्ड से सम्मानित युवा समाजसेवी एम.जिया मलिक नरपत नगर ने नगर पचायत नरपत नगर दून्दावाला मे दिनाक 2/8/22 ई0 दिन मगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान अपने व्यान मे कहा की जिया मलिक यूथ विग नगर मे निशुल्क 2000 दो हजार तिरंगे लगाएगी जिया मलिक ने कहा हम सभी युवा विग के समाजिक कार्य कर्ता दिनाक 13 अगस्त से 15 तक नगर पचायत नरपत नगर दून्दावाला एव शैखुपुरा मे लगभग दो हजार तिरगे लगाएंगे हमारी युवा समीति सीघ्र ही कपडे से बने दो हजार तिरगे खरीदेगी जिसका खर्च खुद एम.जिया मलिक देगे क्योंकि15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…