मुंबई से बहरीन के बीच इंडिगो की उड़ान शुरू…
कोलकाता,। बहरीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) के संचालक और प्रबंध निकाय बहरीन एयरपोर्ट कंपनी (बीएसी) ने मुंबई से बहरीन के बीच एक नई सीधी सेवा के शुरू होने के बाद पहली इंडिगो उड़ान के आगमन का स्वागत किया। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए टर्मिनल पर कर लगाने के दौरान विमान को वाटर कैनन की सलामी मिली।
मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अयमान जैनल के नेतृत्व में एक बीएसी प्रतिनिधिमंडल वैमानिकी राजस्व निदेशक शशि पनिकर और एयरलाइन विपणन और मार्ग विकास के प्रबंधक नवल अल मजीद ने इंडिगो के स्टार्ट-अप संचालन निदेशक गुरप्रीत ग्रेवाल, एयरपोर्ट मैनेजर रोहन रवींद्र जगताप, हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी रीना डायस तथा आईटी विभाग से मोहित गोयल का स्वागत किया।
साथ ही बहरीन में इंडिगो के सामान्य बिक्री एजेंट वर्ल्ड ट्रैवल सर्विस के प्रतिनिधि, सीईओ हिशाम अल सादी, हाइफ़ा औन के महाप्रबंधक और हवाई अड्डे और कार्गो प्रबंधक इब्राहिम ए रसूल अल बन्ना भी इस अवसर पर मौजूद थे।
इंडिगो के मुख्य रणनीति एवं राजस्व अधिकारी संजय कुमार ने कहा, “ हमें बहरीन को 6ई नेटवर्क में अपने 25वें अंतरराष्ट्रीय और 99वें समग्र गंतव्य के रूप में घोषित करते हुए खुशी हो रही है। ये नई उड़ानें भारत और बहरीन साम्राज्य के बीच अंतरराष्ट्रीय संपर्क तथा व्यापार, वाणिज्य एवं पर्यटन को बढ़ावा देंगी, जो अपनी मोती डाइविंग और व्यापारिक परंपरा के लिए जाना जाता है। बहरीन 6ई नेटवर्क के लिए पहला पोस्ट-कोविड अंतरराष्ट्रीय जोड़ होगा। हम सस्ती किरायों, समय पर प्रदर्शन, व्यापक नेटवर्क पर विनम्र और परेशानी मुक्त सेवा के अपने वादे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।”
बहरीन इंडिगो का 25वां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य है और कंपनी इस साल अक्टूबर में किंगडम ऑफ बहरीन और अन्य प्रमुख भारतीय शहरों के बीच और उड़ानें शुरू करने की योजना बना रही है।
हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…