विद्युत वाहनों के लिये विशेष टायर पेश किये अपोलो ने…

विद्युत वाहनों के लिये विशेष टायर पेश किये अपोलो ने…

नई दिल्ली,। प्रमुख टायर विनिर्माता कंपनी अपोलो टायर्स ने सोमवार को देश में पहली बार विद्युत-चालित वाहनों (ईवी) के लिये 5-स्टार रेटिंग के विशेष टायर पेश किये। कंपनी ने कार और दो पहिया दोनों तरह के वाहनों के लिये यह टायर प्रस्तुत किये हैं। ईवी के लिये इन टायरों का डिजाइन और विनिर्माण इस तरह किया गया है कि सड़क पर चलते हुए इनपर घर्षण-प्रतिरोध कम हो। इससे बैटरी देर तक चल सकती है।

अपोलो टायर्स के एशिया-प्रशांत, मध्य पूर्व और अफ्रीका क्षेत्र के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने एक विज्ञप्ति में कहा, “टायरों के डिजाइन और उनके विनिर्माण के तौर-तरीके वाहनों के विकास के साथ बदलते रहते हैं। हमारी टीम ने ईवी क्षेत्र की बदलती आवश्यकताओं को समझने के लिए सालों अनुसंधान किया है और उसके आधार पर हम आज ऐसे वाहनों के लिये बि्ल्कुल उपयुक्त टायर प्रस्तुत कर सके हैं।”

शर्मा ने कहा, “हम इन टायरों की बिक्री के लिये कई वाहन विनिर्माण कंपनियों के संपर्क में हैं। हम भारत के ईवी क्षेत्र में बड़ी हिस्सेदारी का लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं।” उन्होंने बाज़ार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बारे में कहा, “ इस हफ्ते तीन अन्य कंपनियों ने भी ईवी टायर बाजार में लाने की घोषणा की है, पर इससे हमारे ऊपर कोई खास फर्क नहीं पड़ता। आप कह सकते हैं कि हम अन्य कंपनियों से अलग हैं क्योंकि हमने 5-स्टार रेटिंग के साथ टायर पेश किये हैं, जो अन्य कंपनियों के पास नहीं हैं।”

ईवी टायर आम टायरों जैसे ही दिखते हैं, लेकिन उनका डिज़ाइन और उत्पादन भिन्न होता है। इनके उत्पादन में नवीनतम प्रकार का पॉलिमर, ट्रैक्शन रेसिन और अन्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है। ईवी टायरों ट्रेड पैटर्न और रबर मिश्रण को भी विद्युत-चलित वाहनों के अनुसार तैयार किया जाता है।

हिन्द वतन समाचार” की रिपोर्ट…