कॉफी विद करण : अनन्या पांडे बोली, -विजय देवरकोंडा को देखना चाहती है न्यूड

कॉफी विद करण : अनन्या पांडे बोली, -विजय देवरकोंडा को देखना चाहती है न्यूड

 

मुंबई, 29 जुलाई । विजय देवरकोंडा ने कॉफी विद करण में अपना डेब्यू किया। अनन्या पांडे ने शो में विजय को न्यूड देखने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा कि विजय को पूरी तरह से न्यूड देखने में उनको कोई भी दिक्कत नहीं है। फिल्म लाइगर के पोस्टर के लिए विजय ने काफी सारे न्यूड पोज दिये है। कॉफी विद करण 7 शो में विजय ने सबको काफी एंटरटेन किया। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई सारे खुलासे किए। विजय ने रैपिड फायर राउंड जिता और लग्जीर हैंपर भी जिता। शो के रैपड फायर राउंड में काफी ज्यादा मजेदार सवाल किए गऐ। उनमें एक सवाल ये भी था कि क्या इंटरनेशनल मैगजीन के लिए विजय न्यूड पोज देंगे? इस सवाल के जवाब में विजय ने कहा- अगर वह अच्छे से शूट होगा तो मुझे इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है। एक्ट्रेस ने भी शो में विजय देवरकोंडा को न्यूड देखने की इच्छा जताई थी। अनन्या ने कहा था कि उन्हें विजय को पूरी तरह से न्यूड देखने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी और इसी के साथ अनन्या ने कहा कि- विजय को मैं थोड़ा बहुत न्यूड लाइगर के पोस्टर में देख चुकी हूं, और आखिर विजय को कौन नहीं देखना चाहेगा।

हिन्द वतन समाचार की रिपोर्ट…